धर्ता

धर्ता के अर्थ :

  • अथवा - धरता

धर्ता के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; विशेषण

  • धारण करनेवाला, धारयिता, धारक
  • अपने ऊपर किसी कार्य का भार लेने वाला, किसी बात का दायित्व लेने वाला
  • टेकने वाला

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • किसी का रुपया धरनेवाला, देनदार, ऋणी, कर्जदार
  • किसी रकम को देते हुए उसमें से कुछ बँधा हक या धर्मार्थ द्रव्य निकाल लेना , कटौती

धर्ता के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

धर्ता के अंगिका अर्थ

धरता

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ऋणी देनदार

संज्ञा, पुल्लिंग

  • धर्ता धारन करने वाला, अपने उपर किसी का भार लेने वाला

धर्ता के अवधी अर्थ

धरता

संज्ञा

  • ऋण

धर्ता के बुंदेली अर्थ

धरता

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सूदखोरों द्वारा ब्याज पर दी जाने वाली राशि में से पहले से ही एक वर्ष के ब्याज के बराबर काटी गयी राशि जिसका सामायिक ब्याज की गणना में समायोजन नहीं होता, रख रखाव, करने वाला (करता-धरती शब्द युग्म में प्रयुक्त)

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा