धसान

धसान के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी
  • देखिए - भसान

धसान के मगही अर्थ

संज्ञा

  • (भसाना) देवमूर्ति आदि को नदी आदि में प्रवाहित करना या डुबाना, भसान

धसान के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • धँसने की क्रिया या ढंग, धँसान
  • ऐसी ज़मीन जिस पर कीचड़ के कारण पैर धँसता हो, दलदल
  • एक छोटी नदी जो पूरबी मालवा और बुंदेलखंड से होकर बहती है

    विशेष
    . पूरबी मालवा प्राचीन काल में दशार्ण देश कहलाता था और यह नदी भी उसी नाम से प्रसिद्ध थी।

  • ऐसी ज़मीन जिस पर नीचे की ओर पैर फिसले, ढाल, उतार

धसान के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • धँसने की क्रिया, ढलान

Noun, Feminine

  • slope, sinking into soft ground, a slope.

धसान के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बुंदेलखंड की एक नदी

धसान के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • धसबाक क्रिया

Noun

  • sinking, caving in.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा