dhattaa meaning in hindi

धत्ता

धत्ता के हिंदी अर्थ

देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार का छंद, जिसके विषम चरणों में 18 और सम चरणों में 16 मात्राएँ होती हैं अंत में तीन लघु होते हैं, यह छंद द्विपदी धत्ता कहलाता है और दो ही पंक्तियों में लिखा जाता है

    उदाहरण
    . श्रीकृष्णमुरारी कुंजविहारी कर, भजु जन मन-रंजन पदन, घ्यावो बनवारी जनदुखहारी, जिहि नित जप गंजन मदन।

  • थाली की बाढ़ का ढालुआँ अंश या भाग

हिंदी ; विशेषण

  • देखिए : 'धता'

    उदाहरण
    . धन घाइ सघत्ता सूर सरता। मैंगल मत्ता करि धत्ता।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा