धतूरा

धतूरा के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत
  • अथवा - धुतूरा, धुतूरा

धतूरा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दो-तीन हाथ ऊँचा एक पौधा जिसके पत्ते सात-आठ अंगुल तक लंबे और पाँच-छह अंगुल चौड़े तथा कोनदार होते हैं

    विशेष
    . इसमें घंटों के आकार के बड़े-बड़े और सुहावने सफे़द फूल लगते हैं। फल इसके अंडी के फलों के समान गोल और काँटेदार पर उनसे बड़े बड़े होते हैं। अंडी के फल के ऊपर जो काँटे निकले होते हैं वे घने लंबे और मुलायम होते हैं, पर धतूरे के फल के ऊपर काँटे कम, छोटे और कुछ अधिक कड़े होते हैं। कंटकहीन फलवाला धतूरा भी होता है। फलों के भीतर बीज भरे होते हैं जो बहुत विषैले होते हैं। जब ये बीज पुष्ट हो जाते हैं तब फल फट जाते हैं। धतूरे कई प्रकार के होते हैं पर मुख्य भेद दो माने जाते हैं। सफे़द धतूरा और काला धतूरा। कहीं-कहीं पीला धतूरा भी मिलता है। इसके फूल सुनहले रंग के होते हैं। काले धतूरे के डंठल, टहनियाँ और पत्तों की नसें गहरे बगनी रंग की होती हैं तथा फूलों के निचले भाग भी कुछ दूर तक रक्तकृष्णाभ होते हैं। साधारणतः लोगों का विश्वास है कि काला घतूरा अधिक विषेला होता है, पर यह भ्रम है। औषध में लोग काले धतूरे का व्यवहार अधिक करते हैं। वैद्य लोग धतूरे के बीज तथा पते के रस का दमे में सेवन कराते और वात की पीड़ा में उसका बाहरी प्रयोग करते हैं। डाक्टरों ने भी परीक्षा करके इन दोनों रोगों में धतूरे को बहुत उपकारी पाया है। पहले डॉक्टर लोग धतूरे के गुणों से अनभिज्ञ थे, पर अब वे इसका उपयोग करने लगे हैं। पागल कुत्ते के काटने में भी धतूरा बहुत ही लाभदायक सिद्ध हुआ है। धतूरे के फूल फल शिव को चढ़ाए जाते हैं।

  • धतूरे का फल जो बहुत ज़हरीला होता है

    उदाहरण
    . धतूरा भगवान शिव को प्रिय है।

धतूरा के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

धतूरा से संबंधित मुहावरे

धतूरा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • the Datura alba, the thorn apple which is a powerful narcotic

धतूरा के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रसिद्ध पौधा या उसका फल जो विषैला होता है

धतूरा के कन्नौजी अर्थ

  • एक प्रसिद्ध विषैला पौधा या उसका फल

धतूरा के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा