धौ

धौ के अर्थ :

धौ के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • औषधीय गुण वाला एक जंगली पेड़

धौ के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक ऊँचा झाड़ या सदाबाहार पेड़ जो हिमालय पर 5000 फुट की ऊँचाई तक होता है और भारतवर्ष में प्राय: सर्वत्र जंगलों में मिलता है

    विशेष
    . इसकी पत्तियाँ अमरूद की पत्तियों से मिलती जुलती होती हैं और छाल सफेद होती है जो चमड़ा सिझाने के काम में आती है । इसके फूल को रंगसाज आल के रंग में मिलाकर लाल रंग बनाते हैं । इससे एक प्रकार का गोंद निकलता है जिसे छीपी रंगों में मिलाकर कपड़ा छापते हैं । लकड़ी इसकी सफेद होती है और हल, मूसल, कुल्हाड़ी का बेट आदि बनाने के काम में आती है । इसका प्रयोग औषध में भी होता है और वैद्यक में यह चरपरा, कसैला, कफ—वात— नाशक, रुचिकारक और दीपन बतलाया गया है । वैद्य लोंग इसका प्रयोग पांडुरोग, प्रमेह, अर्श और वात रोग में करते हैं ।

    उदाहरण
    . धौ की लकड़ी भी उपयोगी होती है । . धौ हिमालय पर पाँच हजार फुट की ऊँचाई तक होता है।

धौ के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

धौ के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • इच्छापूर्ति, मन भरना, (अ०)-बड़ी कठिनाई से-'धो आयू'- मुश्किल से आया, 'धौ-धौ कनै करण'- अत्यन्त कठिनाई से करना

धौ के गढ़वाली अर्थ

धौ'

  • तृप्ति, सन्तुष्टि, लक्ष्य की पूर्ति

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • तृप्ति, संतोष, तसल्ली

  • satisfaction, contentment.

Noun, Feminine

  • contentment, satisfaction.

धौ के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ऊपर से काफी चिकनी लकड़ी वाला एक वृक्ष

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा