धौल

धौल के अर्थ :

धौल के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • थप्पड़, थप्पर, धक्का-मुक्की, चाँटा

धौल के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a hand-blow, buffet

धौल के हिंदी अर्थ

धोल

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • हाथ के पंजे का भारी आघात जो सिर या पीठ पर पड़े , धप्पा , चाँटा , थप्पड़

    उदाहरण
    . पुनि भाषइ तो इक धौल लगै सब पद्धति दूर दुरै चट तें ।

  • हानि का आघात , नुकसान का धक्का , हानि , टोटा , जैसे,—बैठे बैठाए५००) की धौल पड़ गई , क्रि॰ प्र॰—पड़ना , —लगना, जड़ना, -जमाना, -देना, -पड़ना, -मारना, लगाना
  • घूँसे या मुक्के से किया जाने वाला प्रहार
  • मारने के निमित्त बाँधी हुई मुट्ठी
  • सिर या पीठ आदि पर हथेली से किया गया आघात
  • चपत; थप्पड़
  • हानि; नुकसान

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • धौर नाम की ईख जिसकी खेती कानपुर, बरेली आदि में हीती है
  • ज्वार का हरा डंठल
  • एक प्रकार का गन्ना जो विशेषकर सफेद रंग का होता है

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • धौ का पेड़, धौरा, बकली
  • हाथी

    उदाहरण
    . धौल मंदलिया बैलर बाबी ।

  • धवलता, श्वेतता, सफेदी

    उदाहरण
    . सहजो धौले आइया झड़ने लागे दाँत । तन गुँझल पड़ने लगी सूखन लागी आँत ।


संस्कृत, हिंदी ; विशेषण

  • देखिए : 'धवल'

    उदाहरण
    . मौति सु आई नीयरी भयौ श्याम तें धोल ।

  • जो उजला हो, उजला , सफेद

    उदाहरण
    . देव कहैं अपनी अपनी अवलोकन तीरथराज चलो रे । देखि मिटै अपराध अगाध निमज्जत साधु समाज भलो रे । सोहै सितासित को मिलिबो तुलसी हुलसै हिय हेरि हिलोरे । मानो हरी तृन चारु चरैं बगरे सुरधेनु के धौल कलोरे ।


हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • धरहरा, धौराहर

    उदाहरण
    . कंटक बनाए वेश राम ही को जायो पापी मेरो मन धुआँ को सो धौल नभ छायो है ।


हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • देखिए : 'धौल'

धौल के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

धौल से संबंधित मुहावरे

धौल के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • थप्पड़ तमाचा, चांटा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • उपद्रव, दंगा मारपीट

धौल के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार की जंगली झाड़ी, इसके फूल लाल रंग के होते हैं जिनका शहद खाया जाता है

धौल के मगही अर्थ

संज्ञा

  • थप्पड़, थाप, चाटा; टोटा, घाटा

विशेषण

  • (धवल) उजला, ऊँचा

धौल के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • मुक्काक प्रहार

Noun

  • slap.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा