धौंकणि

धौंकणि के अर्थ :

धौंकणि के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • लोहार और स्वर्णकार की आग दहकाने की नली

Noun, Feminine

  • blow pipe used by black smith & gold smith.

धौंकणि के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • bellows, blower
  • blow-pipe

धौंकणि के हिंदी अर्थ

धौंकनी

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • लुहारों या सुनारों द्वारा आग सुलगाने के लिए प्रयोग की जाने वाली लोहे या बाँस की नली, फुँकनी

    उदाहरण
    . लुहार धौंकनी से भट्ठी को सुलगा रहा है।

  • भाथी

धौंकणि के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

धौंकणि से संबंधित मुहावरे

धौंकणि के अवधी अर्थ

धौंकनी

  • देखिए : 'धउँकनी'

धौंकणि के कन्नौजी अर्थ

धौंकनी

  • देखिए : धउँकनी

धौंकणि के बुंदेली अर्थ

धोंकनी, धौंकनी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • आग तेज़ करने के लिए हवा देने का यंत्र, यांत्रिक पंखा

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • खलांत

धौंकणि के मगही अर्थ

धौंकनी

अरबी ; संज्ञा

  • (धौंकना) लोहार की भांथी
  • फूँक कर आग दहकाने की बाँस या धातु की नली
  • फेफड़ा

धौंकणि के मालवी अर्थ

धोंकणी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बाँस या धातु की बनी आग सुलगाने की नली, धम्मन, हवा का पंखा

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा