dhau.nsaa meaning in garhwali
धौंसा के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- हृष्ट-पुष्ट औरत
Noun, Feminine
- a well-built woman.
धौंसा के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a huge kettle-drum
धौंसा के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
डुगडुगी की तरह का एक बहुत बड़ा थाप वाद्य, बड़ा नगाड़ा, बड़ा ढोल, डंका
उदाहरण
. दादुर दमामें झाँझ झिली गरजनि धौंसा दामिनि मसालै देखि दुरै जगजीव से। . धौंसा लगे घहरान संख लगे हहरान छत्र लागे थहरान केतु लगे फहरान। . धुंकार धौंसन की बढ़ी हुंकार भूमिपतीन की। . जरासंध सब असुर सेना ले धौंसा दे चला। -
सामर्थ्य, शक्ति, इख़्तियार, बूता
उदाहरण
. उसका क्या धौंसा है जो इतना खर्च उठावे।
धौंसा के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएधौंसा से संबंधित मुहावरे
धौंसा के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- बड़ा नगाड़ा
धौंसा के बुंदेली अर्थ
विशेषण, स्त्रीलिंग
- बड़ा नगाड़ा, डंका
धौंसा के मगही अर्थ
संज्ञा
- बड़ा नगाड़ा, डंका, ढाक, देखिए : 'धौंस'
धौंसा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा