धवरी

धवरी के अर्थ :

धवरी के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • सफेद रंग की गाय, कपिला

    उदाहरण
    . साँझ की कारी घटा धिरि आई महा झर सों बरसे भरि सावन । वौरिहु कारिहु आइ गई सु रस्हाइ कें धाइ कें लागी चुखावन ।

  • एक प्रकार की चिड़िया

    उदाहरण
    . धौरी पंडुक कहु पिउ नाऊँ । जौ चित रोख न दूसर ठाऊँ ।


विशेषण, स्त्रीलिंग

  • श्वेत, सफेद

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • 'बाकली'

हिंदी ; विशेषण, स्त्रीलिंग

  • सफेद, उजली

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • धवर पक्षी की मादा
  • सफ़ेद रंग की गाय

धवरी के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

धवरी के अंगिका अर्थ

धौरी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • उजली गाय

धवरी के बुंदेली अर्थ

धौरी, धोरी

विशेषण

  • धवल, सफेद

धवरी के भोजपुरी अर्थ

विशेषण

  • जो गाय श्वेत रंग की हो;

    उदाहरण
    . हमरा के धवरी गाय चाहीं।

Adjective

  • white cow.

धवरी के मगही अर्थ

धौरी

विशेषण

  • सफेद रंग की

अरबी ; संज्ञा

  • उजली गाय

धवरी के मैथिली अर्थ

धौरी

संज्ञा

  • लगहरि गाए

Noun

  • milch cow.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा