धवल

धवल के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

धवल के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • श्वेत
  • उज्ज्वल

Adjective

  • white.
  • bright.

धवल के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • white
  • clear
  • bright
  • beautiful

धवल के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • चमकदार और दूध जैसे प्रकाश वाला, श्वेत, उजला, सफ़ेद

    उदाहरण
    . चारों ओर धवल चाँदनी फैली हुई है ।

  • निर्मल, झकाझक, स्वच्छ, धुला हुआ
  • सुंदर, मनोहर, रुपहला

संज्ञा, पुल्लिंग

  • धव का पेड़
  • महल, आराम करने का स्थान, निवास?

    उदाहरण
    . गुरु वारं सुभ जोगं । राजा संपन्न धवल मभझेनं ।

  • चीनिया कपूर
  • सिंदूर
  • सफेद मिर्च
  • धवर पक्षी, सफेद परेवा
  • भारी बैल, महोक्ष

    उदाहरण
    . तू क्यूँ गणपत नाम लै, जोति धवलो ज्यार ।

  • छप्पय छंद का ४५ वाँ भेद
  • अर्जुन वृक्ष
  • श्वेत कुष्ठ, सफेद कोढ़,
  • एक राग जो भरत के मत से हिंडोल राग का आठवाँ पुत्र माना जाता है
  • सफेद रंग, श्वेत वर्ण

धवल के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

अन्य भारतीय भाषाओं में धवल के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

सफ़ेद - سفید

साफ़ - صاف

पंजाबी अर्थ :

चिट्टा - ਚਿਟ੍ਟਾ

बग्गा - ਬਗ੍ਗਾ

निरमल - ਨਿਰਮਲ

गुजराती अर्थ :

उजळुं - ઉજળું

सफेद - સફેદ

निर्मळ - નિર્મળ

कोंकणी अर्थ :

धवो

शुभ्र

निर्मळ

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा