ढेंका

ढेंका के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

ढेंका के हिंदी अर्थ

संज्ञा

  • कोल्हू में ऊपर की ओर लगी हुई लकड़ी

    उदाहरण
    . किसान कोल्हू चलाने से पहले ढेंके को कस रहा है ।

  • लकड़ी का बना धान आदि कूटने का वह यंत्र जो पैर से चलाया जाता है

    उदाहरण
    . आज भी कुछ गाँवों में धान आदि कूटने के लिए ढेंके का उपयोग किया जाता है ।

ढेंका के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अनाज कूटने का उपकरण जो मोटी लंबी लकड़ी का बना होता है और जिसके एक छोर पर मूसल जड़ा रहता है;

    उदाहरण
    . ढेंका में चाउर छंटात बा।

Noun, Masculine

  • a thick long pole- like wooden implement with a pestle on one end used to pound grains.

ढेंका के मगही अर्थ

संज्ञा

  • बड़ी देंकी; बड़ा ढेंकुल; (देश.) धोती का वह भाग जो जाँघों के बीच से होकर पीछे कमर में खोसा जाता है, पिछौटा, पिछुआ

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा