ढेरी

ढेरी के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

ढेरी के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • अधिक ज्यादा

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • समूह, ढेर, टाल, राशि

ढेरी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • see ढेर (nm)

ढेरी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • ढेर; राशि; हुंड
  • इकट्ठा किया हुआ अनाज
  • बँटी हुई जायदाद का हिस्सा

ढेरी के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

ढेरी के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • समूह, राशि (फल आदि की)

ढेरी के कन्नौजी अर्थ

ढेरी-

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • राशि पुंज 2. अनाज, मिट्टी आदि की ढेरी

ढेरी के गढ़वाली अर्थ

  • छोटा ढेर
  • a small heap, a pile, an accumulation.

ढेरी के मगही अर्थ

संज्ञा

  • ढेर, पूंज, अंबार; अन्न आदि की राशि; व्यवसायी के रुपया-पैसा रखने का स्थान, बक्सा व थैली, गल्ला

ढेरी के मैथिली अर्थ

  • दे. ढेर

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा