ढिग

ढिग के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

ढिग के ब्रज अर्थ

  • समीप , पास

ढिग के हिंदी अर्थ

क्रिया-विशेषण

  • पास , समीप , निकट , नजदीक

    विशेष
    . यद्यपि यह संज्ञा शब्द है, तथापि, इसका प्रयोग सप्तमी विभक्ति का लोप करके प्रायः क्रि॰ वि॰ वत् ही होता है ।

    उदाहरण
    . मुरली धुनि सुनि सबै ग्वालिनी हरि के ढिग चलि आई ।

  • पास

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पास, समीप्य
  • तट, किनारा, छोर

    उदाहरण
    . सेतुबंध ढिग चढि रघुराई । चितव कृपालु, सिंधु बहुताई ।

  • कपड़े का किनारा, पाड़, कोर, हाशिया

    उदाहरण
    . पट की ढिग कत ढाँपियत सोभित सुभग सुदेस । हद रद छद छवि देखियत संद रदछद की देख । . लाल ढिगन की सारी ताको पीत ओढ़निया कीनी ।

ढिग के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

ढिग के अंगिका अर्थ

क्रिया-विशेषण

  • समीप, निकट, तट, किनारा

ढिग के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • घर के आँगन आदि की वह पुताई जो गोबर से लीपी जाने वाली जमीन में बीच-बीच में होती है
  • तट

ढिग के बघेली अर्थ

ढिग्ग

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • किनारी, धोती की बाट, कलात्मक लिपाई-पुताई

ढिग के बुंदेली अर्थ

विशेषण

  • अव्य, पास, समीप, नजदीक

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • रोटी की किनार, कपड़े का किनारा, तट

ढिग के मगही अर्थ

क्रिया-विशेषण

  • समीप, पास में, निकट

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा