Dhiilaa meaning in hindi
ढीला के हिंदी अर्थ
विशेषण
- जो कसा या तना हुआ न हो , जो सब ओर से खूब खिंचा न हो , (डोरी, रस्सी तागा आदि) जिसके ठहरे या बँधे हुए छोरों के बीच झोल हो , जैसे, लगाम ढीली करना, ड़ोरी ढोली करना, चारपाई (की बुनावट) ढीली होना
-
जो खूब कसकर पकड़ा हुआ न हो , जो अच्छी तरह जमा या बैठा न हो , जो दृढ़ता से बँधा या लगा हुआ न हो , जैसे, पेंच ढीला होना, जंगले की छड़ ढीली होना
उदाहरण
. इस डब्बे का ढक्कन ढीला है । - जो खूब कसकर पकड़े हुए न हो , जैसे, मुट्ठी ढीली करना, गाँठ ढीली होना, बंधन ढीला होना
- जिसमें किसी वस्तु को डालने से बहुत सा स्थान इधर उधर छूटा हो , जो किसी सामने वाली चीज़ के हिसाब से बड़ा या चौड़ा हो , फर्राख , कुशादा , जैसे, ढीला जूता, ढीला अंग, ढीला पायजामा
- जो कड़ा न हो , बहुत गीला , जिसमें जल का भाग अधिक हो गया हो , पनीला , जैसे, रसा ढीला करना, चाशनी ढीली करना
-
जो अपने हठ पर अड़ा न रहे , पयत्न या संकल्प में शिथिल, क्रि॰ प्र॰—पड़ना
उदाहरण
. ढीले मत पड़ना, बराबर अपने रुपए का तकाज़ा करते रहना। -
जिसके क्रोध आदि का वेग मंद पड़ गया गो , धीमा , शांत नरम, क्रि॰ प्र॰—पड़ना
उदाहरण
. जरा भी ढीले पड़े कि वह सिर पर चढ़ जाएगा। - मंद , सुस्त , धीमा , शिथिल , जैसे, उत्साह ढीला पड़ना
- मट्ठर , सुस्त , आलसी , कहिल
- जिसमें काम का वेग कम हो , नपुंसक
ढीला के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएढीला के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएढीला के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएढीला से संबंधित मुहावरे
ढीला के अँग्रेज़ी अर्थ
Adjective
- loose
- slack, sluggish
- soft
- infirm
- flabby
ढीला के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- छूट देना या नजर अंदाज करने का भाव
ढीला के अवधी अर्थ
- दे० ढेला
ढीला के ब्रज अर्थ
ढिलाया
विशेषण
- जिसमें तनाव, खिंचाव न हो, शिथिल
ढीला के मगही अर्थ
विशेषण
- जो कसा या तना न हो; जो कस कर बँधा न हो, दे. 'फुलुक', सूखा या रसहीन नहीं, गीला, दुलमुल; सुस्त, आलसी, धीमा, दीर्घसूत्री-ढाला-ढीला, जो चुस्त न हो
अन्य भारतीय भाषाओं में ढीला के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
ढिल्ला - ਢਿੱਲਾ
गुजराती अर्थ :
ढीलुं - ઢીલું
जेमां खेंचताणनो अभाव होय - જેમાં ખેંચતાણનો અભાવ હોય
मोटुं - મોટું
उर्दू अर्थ :
ढीला - ڈھیلا
कोंकणी अर्थ :
धील
सदळ
सैल
गळगळीत
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा