Dhiilnaa meaning in hindi

ढीलना

  • स्रोत - हिंदी

ढीलना के हिंदी अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • ढीला करना, कसा या तना हुआ न रखना, बंधन आदि की लंबाई बढ़ाना जिससे बँधी हुई वस्तु और आगै या इधर उधर बढ़ सके, जैसे, पतंग की डोरी ढोलना, रास ढीलना, संयो॰ क्रि॰—देना
  • बंधनमुक्त करना, छोड़ देना

    उदाहरण
    . तापै सूर बछरुवन ढीलत बन बन फिरत बहे ।

  • (पकड़ी हुई रस्ती आदि को) इस प्रकार छोड़ना जिसमें वह आगे या नीचे की ओर बढ़ती जाय, डोरी आदि को बढ़ाना या ड़ालना, जैसे, कुएँ में रस्सी ढोलना
  • किसी गाढ़ी वस्तु को पतला करने के लिये उसमें पानी आदि डालना
  • संभोग करना, प्रसंग करना, (बाजारू), †
  • धारण करना, जैसे,— आज वे धोती ढीलकर निकले हैं

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा