धोई

धोई के अर्थ :

धोई के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • उड़द को धोकर सुखाई गयी दाल

धोई के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • छिलका निकाली हुई उरद या मूँग की दाल

    विशेष
    . पानी में भिगोई हुई दाल को हाथ से मलकर छिलका अलग करते हैं इसी लिये दाल को धोई कहते हैं ।

  • अफीम के बरतन का धोवन, धोकड़

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • राजगीर, थवई

    उदाहरण
    . राजा केर लाग गढ धोई । फूटै जहाँ सँवारै सोई ।


हिंदी, देशज ; विशेषण

  • मोटा-ताजा, हट्टा-कट्टा

धोई के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

धोई के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • धुले हुए उड़द के बीज की दाल. 2. धुली हुई

धोई के बुंदेली अर्थ

क्रिया

  • धोना

धोई के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मूंग या उड़द की दाल जिसे पानी में फुलाकर छिलका निकाल दिया गया हो;

    उदाहरण
    . धोई से फुलौरा बनेला।

Noun, Feminine

  • moong or urad beans dehusked after soaking.

धोई के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • छिलका रहित उड़द की दाल

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा