dhokhaa denaa meaning in hindi
धोखा देना के हिंदी अर्थ
-
ऐसी मिथ्या प्रतीति उत्पन्न करना जिससे दूसरा कोई अयुक्त कार्य कर बैठे, भ्रम में डालना, भुलावा देना, बुत्ता देना, छलना
उदाहरण
. लोगों को धोखा देने के लिए उसने यह सब ढंग रचा है। -
भ्रम में डालकर या रखकर अनिष्ट करना, झूठा विश्वास दिलाकर हानि करना, विश्वासघात करना, किसी को ऐसी हानि पहुँचाना जिसके संबंध में वह सावधान न हो
उदाहरण
. यह नौकर किसी न किसी दिन धोखा देगा। . रहिए लटपट काटि दिन बरु घामहिं में सोय। छाँह न वाकी बैठिए जो तरु पतरो होय। जो तरु पतरो होय एक दिन धोखा दैहै। जा छिन बहै बयार टूटि वह जर से जैहै। -
अकस्मात् मरकर या नष्ट होकर दुःख पहुँचाना
उदाहरण
. यह चिमनी बहुत कमज़ोर है किसी दिन धोखा देगी। . इस बुढ़ापे में वह पुत्र को लेकर दिन काटता था, उसने भी धोखा दिया (अर्थात् वह चल बसा)।
धोखा देना के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएधोखा देना के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा