dhokhaa meaning in magahi
धोखा के मगही अर्थ
अरबी ; संज्ञा
- छल, कपट, भुलावा; धूर्त्तता, चालाकी; गलत आश्वासन; धोखा उत्पन्न करने वाली वस्तु, छलावा, माया; अज्ञान, नावाकिफ होने का भाव; जोखिम; भूल, चूक
धोखा के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
- मिथ्या व्यवहार जिससे दूसरे के मन में मिथ्या प्रतीति उत्पन्न हो , धूर्तता या छल जिससे दूसरा भ्रम में पड़े , ऐसी युक्ति या चालाकी जिसके कारण दूसरा कोई अपना कर्तव्य भूल जाय , भुलावा , छल , दगा , जैसे, हमारे साथ ऐसा घोखा
- किसी की धूर्तता, चालाकी, झूठ बात आदि से उत्पन्न मिथ्या प्रतीति , ऐसी बात का विश्वास जो ठीक न हो और जो किसी के रंग ढंग या बात चीत आदि से हुआ हो , दूसरी के छल द्वारा उपस्थित भ्रांति , डाला हुआ भ्रम , भुलावा
-
ठीक ध्यान न देने या किसी वस्तु के बाहरी रूप रंग आदि से उत्पन्न मिथ्या अतीति , असत् धारणा , भ्रम , भ्रांति , भूल , जैसे, (क) इस रँगे पत्थर को देखने से असल नग का धोखा होता है , (ख) तुम्हारे सुनने में धोखा हुआ, मैने ऐसा कभी नहीं कहा था
उदाहरण
. पंडित हिये परै नहिं धोखा । - ऐसी वस्तु या विषय जिससे मिथ्या प्रतीति उत्पन्न हो , भ्रांति उत्पन्न करनेवाली वस्तु या आयोजन , भ्रम में डालनेवाली वस्तु , असत् वस्तु , माया , जैसे,—(क) यह संसार धोखा है , (ख) राम भरोसा भारी है और सब धोखा धारी है
- जानकारी का अभाव , ध्यान का न होना , अज्ञान
- अनिष्ट की संभावना , जोखों , जैसे,—(क) यह बड़े धोखे का काम है , (ख) इसमें जान जाने का धोखा रहता है
-
अन्यथा होने की संभावना , जैसा समझा या कहा जाय उसके विरुद्ध होने की आशंका , संशय , शक
उदाहरण
. या में कछु धोखो नहीं नेही सूर समान । दोऊ सम्मुख सहत हैं द्दग अनियारे बान । -
मूल , चूक , प्रमाद , त्रुटि , कसर , जैसे,—जितना काम मुझसे हो सकेगा उसमें धोखा नहीं लगाऊँगा
विशेष
. इन दोनों मुहावरों का प्रयोग प्रायः निषेध वाक्य (या काकु से प्रश्व) में ही होता है । -
लकड़ी में पयाल, कपड़ा आदि लपेटकर बनाया हुआ पुतला जिसे किसान चिड़ियों को डराने के लिये खेत में खड़ा करते हैं , बिजूखा , भुचकाक
उदाहरण
. तुला पिनाक साहु नृप त्रिभुवन भट बटोरि सबके बल जोखे । परसुराम से सूर सिरोमनि पल महँ भए खेत के धोखे । - रस्सी लगी हुई लकड़ी जो फलदार पेड़ों पर इसलिये बाँधी जाती है कि नीचे से रस्सी खीचने से खट खट शब्द हो और चिड़िया दूर रहें , खटखटा
- बेसन का एक पकवान जिसके भीतर नरम कटहल, मसाला आदि इस प्रकार भरा रहता है कि देखने से कबाब का भ्रम होता है
धोखा के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएधोखा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएधोखा के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएधोखा से संबंधित मुहावरे
धोखा के अवधी अर्थ
संज्ञा
- धोका
धोखा के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- धोखा, खतरा, जोखिम. 2. खटका, अंदेशा, संशय. 3. कसर, त्रुटि. 4. चिड़ियों पशुओं को डराने के लिए खेतों में खड़ा किये जाने वाला मनुष्य के आकार का लकड़ी, पुआल आदि का पुतला
धोखा के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- भ्रम, मिथ्या, ज्ञान
- स्खलन, चूक
- वञ्चना, धूर्तता
Noun
- mistake, misunderstanding.
- error.
- deception, fraud.
अन्य भारतीय भाषाओं में धोखा के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
धोखा - ਧੋਖਾ
भरक - ਭਰਕ
छल - ਛਲ
गुजराती अर्थ :
धोखो - ધોખો
दगो - દગો
भ्रांति - ભ્રાંતિ
उर्दू अर्थ :
धोका - دھوکہ
सराब - سراب
कोंकणी अर्थ :
दगो
भ्रम
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा