धोना

धोना के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

धोना के अंगिका अर्थ

क्रिया

  • जल से स्वच्छ करना, पखारना, हटाना-मिटाना

धोना के हिंदी अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • पानी या किसी तरल पदार्थ से किसी चीज़ की गंदगी या मैल साफ़ करना, पानी से साफ करना , जल से स्वच्छ करना , प्रक्षालित करना , पखारना

    विशेष
    . जिस वस्तु पर से गर्द मैल आदि हटाई जाती है तथा जो लगी हुई वस्तू (गर्द मैल आदि) हटाई या छुड़ाई जाती है, दोनों का प्रयोग कर्म में होता है । जैसे, हाथ धोना, कपड़ा धोना, घर धोना, बरतन धोना । इसी प्रकार मैल धोना, कालिख धोना, रंग धोना इत्यादि ।

    उदाहरण
    . जिन एहि बारि न मानस धोए । ते कायर कलिकाल विगोए। . सूरदास हरि कुपा बारि सों कलिमल धोय बहावै। . हमें अपने हाथों को धोने के बाद ही भोजन करना चाहिए ।

  • (लाक्षणिक-अर्थ) दूर हटाना या मिटाना; तिरस्कार करना

    उदाहरण
    . तू ने शकुंतला के अपमान का दुख सब धो दिया है । . करी गोपाल की सब होय । जो अपने पुरुषारथ मानत अति झूठो है सोय । साधन मंत्र, यंत्र, उद्यम, बल यह सब डारौ धोय । जो कछु लिखि राखी नँदानँदन मेटि सकै नहिं कोय ।

धोना से संबंधित मुहावरे

अन्य भारतीय भाषाओं में धोना के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

धोणा - ਧੋਣਾ

गुजराती अर्थ :

धोवुं - ધોવું

साफ करवुं - સાફ કરવું

दूर करवुं - દૂર કરવું

उर्दू अर्थ :

धोना - دھونا

कोंकणी अर्थ :

धुवप

काडून उडवप

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा