ढोना

ढोना के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

ढोना के हिंदी अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • बोझ लादकर ले जाना, भार ले चलना, भरी वस्तु को ऊपर लेकर एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुँचाना, संयो॰ क्रि॰— देना, — ले जाना
  • उठ ले जाना, जैसे,— चोर सार माल ढो ले गए

ढोना के अंगिका अर्थ

क्रिया

  • बोझ ले चलना या पहुँचना, निर्वाह करना, भार उठाना, पालन पोसन करना

अन्य भारतीय भाषाओं में ढोना के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

ढाणा - ਢਾਣਾ

गुजराती अर्थ :

भार वहेवो - ભાર વહેવો

उर्दू अर्थ :

ढोना - ڈھونا

कोंकणी अर्थ :

वहांवोवप

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा