धोंधा

धोंधा के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

धोंधा के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बहुत बड़ा छिद्र, मोटा-ताज़ा एवं फूला व्यक्ति

धोंधा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मिट्टी आदि का बना हुआ बेडौल लोंदा या पिंड

    उदाहरण
    . मैं भी मिट्टी का धोंधा ही हूँ।

  • भद्दा और बेडौल शरीर, मोटी और बेडौल मूर्ति
  • वह व्यक्ति जिसमें बुद्धि न हो या कम हो

धोंधा से संबंधित मुहावरे

धोंधा के अवधी अर्थ

विशेषण

  • मोटा एवं सुस्त

धोंधा के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • लोंदा

    उदाहरण
    . माटी के धोंधा ले आव।

Noun, Masculine

  • lump, blob.

धोंधा के मगही अर्थ

संज्ञा

  • लोंदा, गीली मिट्टी या किसी अन्य वस्तु का पिंड
  • गुड़ की बड़ी भेली

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा