ढोंग

ढोंग के अर्थ :

ढोंग के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ढकोसला, पाखण्ड, आडम्बर, नकली व्यवहार,

    उदाहरण
    . उदा. ढोंग धतूरो-बनावटी पन।

ढोंग के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun

  • hypocrisy
  • fraud
  • imposture

ढोंग के हिंदी अर्थ

संज्ञा

  • वह आचरण, काम आदि जिसमें ऊपरी बनावट का भाव रहता है

ढोंग के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पाखंड, ढकोसला

ढोंग के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • ढोंग

ढोंग के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पाखंड, आडंबर 2. छल

ढोंग के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • आडम्बर, पाखण्ड, छल |

Noun, Masculine

  • hypocrisy, deceit, fraud.

ढोंग के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • बहाना

ढोंग के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • पाखंड , आडंबर

    उदाहरण
    . ढोंग जात्यो ढरकि परकि उर सोग जात्यो ।

ढोंग के मगही अर्थ

संज्ञा

  • पाखंड, कोसला; दिखावा, स्वांग; बहानेबाजी

ढोंग के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • आचारवान् होएबाक मिथ्या बाहा-प्रदर्शन, पाखण्ड
  • काटक सिल, ढेङ

Noun

  • hypocracy.

ढोंग के मालवी अर्थ

विशेषण

  • ढकोसला, पाखंड।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा