dhore meaning in english

धोरे

धोरे के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

धोरे के अँग्रेज़ी अर्थ

Adverb

  • near, close by

धोरे के हिंदी अर्थ

क्रिया-विशेषण

  • पास , निकट , समीप

    उदाहरण
    . झाँझरियाँ झनकैंगी खरी खनकैंगी चुरी तनिकौ तन तोरै । दास जू जागतीं पास अलीं परिहास करैगीं सबै उठि भोरे । सौंह तिहारी हौं भागि न जाहुँगी आइ हौं लाल तिहारे ही धोरै । केलि कौ रैनि परी है घरीक गई करि जाहु दई के निहोरे- दास (शब्द॰) । . उज्जवल देखि न घीजिए बग ज्यों माँडे ध्यान । धोरै बैठि चपेटसी थों लै बूड़े ज्ञान । . बिनवै चतुरानन कहि भोरैं । तुब प्रताप जा-यों नहि प्रभु जू कर स्तुति कर जोरैं । अपराधी मतिहीन नाथ हौं चूक परी निज धोरैं । हम कृत दोष छमौ करुणामय ज्यों भू परसत ओरे ।


विशेषण

  • धवल
  • धुले हुए

    उदाहरण
    . देखन के सब गोरे नव नव पानिप धोरे ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा