धोती

धोती के अर्थ :

धोती के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वस्त्र जिस से भारतवासी हिन्दू लोग कमर से लेकर पैर तक शरीर का भाग ढ़ांपते हैं तथा स्त्रियां सर्वोग ढ़ांपने के लिए कमर से बाँध लेती है

धोती के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • dhoti:—loin cloth worn by the Hindus

Adverb, Feminine

  • washing

धोती के हिंदी अर्थ

धोति

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • नौ दस हाथ लंबा और दो ढाई हाथ चौड़ा कपड़ा जो पुरुष की कटि से लेकर घुटनों के नीचे तक का शरीर और स्त्रियों का प्रायः सर्वांग ढाकने के लिए कमर में लपेटकर खोंसा या ओढ़ा जाता है

    उदाहरण
    . सूरज जेहि की तपै रसोई। नितहि बसंदर धोती धोई। . पीत पुनित मनोहर धोती। हरत बाल रवि दामिनि जोती। . गजमोतियन को चौंक सो तहाँ पुराइए। तापर नारियर धोति, मिष्टान्न धराइए।

  • योग की एक क्रिया, देखिए : 'धौति'
  • एक अँगुल चौड़ी और चौवन (54) अंगुल लंबी कपड़े की धज्जी जिसे हठयोग की 'धौति' क्रिया में मुँह से निगलते हैं
  • कमर और उसके नीचे के अंग ढकने के लिए पहना जाने वाला एक नौ-दस हाथ लम्बा और दो-ढाई हाथ चौड़ा कपड़ा

    उदाहरण
    . स्त्रियाँ धोती का उपयोग कमर के नीचे के अंग ढकने के अतिरिक्त ऊपर के अंग भी ढकने के लिए करती हैं ।

  • कमर से घुटनों के नीचे तक ढकने के लिए कमर में लपेट कर पहनने का एक मर्दाना कपड़ा

    उदाहरण
    . धोती कुर्ता हमारा राष्ट्रीय पहनावा है ।


देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार का बाज जिसकी मादा को बेसरा कहते हैं

क्रिया-विशेषण, स्त्रीलिंग

  • धोना, साफ़ करना

धोती के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

धोती से संबंधित मुहावरे

धोती के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • स्त्री या पुरुष की धोती

धोती के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कमर में लपेट कर पहना जाने वाला लम्बा कपड़ा

धोती के कुमाउँनी अर्थ

धोति

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • धोती, एक प्रसिद्ध अधोवस्त्र

धोती के गढ़वाली अर्थ

धोत्ति

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • शरीर को कमर से घुटनों या टखनों तक ढकने के लिए कमर पर लपेट कर पहना जाने वाला कपड़ा, साड़ी

Noun, Feminine

  • a piece of cloth worn by ladies & gents round the lower body.

धोती के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • अधोवस्त्र

धोती के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पुरुषों का अधोवस्त्र

धोती के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • वह लंबा चौकोर कपड़ा जिसे पुरुष कमर में लपेट कर पहनते हैं, मरदानी; स्त्रियों की साड़ी; योग या हठयोग की एक क्रिया, धौति

धोती के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • पुरुषक अधोवस्त्र

Noun

  • man's loincloth.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा