धृत

धृत के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

धृत के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • धरा हुआ, पकड़ा हुआ

    उदाहरण
    . हुए जीवन मरण के मध्य घृत से वे।

  • धारण किया हुआ, ग्रहण किया हुआ
  • स्थिर किया हुआ, निश्चित
  • पतित
  • तौला हुआ
  • तैयार किया हुआ, प्रस्तुत

    उदाहरण
    . धृत धन का उपयोग विपत्ति के समय किया जाता है।


संज्ञा, पुल्लिंग

  • तेरहवें मनु रौच्य के पुत्र का नाम
  • (भागवत्) द्रुह्यु वंशीय धर्म का पुत्र

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गिरना, पतन
  • अस्तित्व, स्थिरता
  • ग्रहण, पकड़
  • धारण करने की क्रिया, पहनना
  • लड़ने की एक पद्धति

धृत के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • राखल, धएल

Adjective

  • placed, held.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा