धुंआ

धुंआ के अर्थ :

धुंआ के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • धुआँ

धुंआ के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • smoke
  • fume

धुंआ के हिंदी अर्थ

धुआँ, धुँआँ, धुवाँ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • सुलगती या जलती हुई चीज़ों से निकलकर हवा मे मिलनेवाली भाप जो कोयले के सूक्ष्म अणुओं से लदी रहने के कारण कुछ नीलापन या कालापन लिए होती है, धूम

    उदाहरण
    . गीली लकड़ी जलाने से अधिक धुआँ होता है। . नवपल्लव दीखत धुँधराए, होम धुवाँ जिन ऊपर छाए। . चिंता ज्वाल शरीर बन दावा लगि लगि जाय। प्रगट धुआँ नहिं देखिए उर अतर धुँधुवाय।

  • घटाटोप, उमड़ती हुई वस्तु, भारी समूह
  • घुर्रा, धज्जी

    उदाहरण
    . धुआँ देखि खरदूषण केरा। जाय सुपनखा रावण प्रेरा।

धुंआ के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

धुंआ से संबंधित मुहावरे

धुंआ के अंगिका अर्थ

धुआं

संज्ञा, पुल्लिंग

  • धुआँ

धुंआ के अवधी अर्थ

धुवाँ

संज्ञा

  • धुआँ

धुंआ के कन्नौजी अर्थ

धुआँ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सुलगती या जलती लकड़ियों से निकलने वाला भाप जैसा हलका काला पदार्थ, धूम

धुंआ के गढ़वाली अर्थ

धुआं, ध्वां

संज्ञा, पुल्लिंग

  • लकड़ी आदि किसी वस्तु के के जलने से निकलने वाला हल्का वायवीय (गैसीय) पदार्थ

Noun, Masculine

  • smoke, fume.

धुंआ के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • धूम्र, मृत्यु
  • (लाक्षणिक) ओतोरौ धुआँ देखें (गाली)

धुंआ के मगही अर्थ

धुआँ, धुवाँ

हिंदी ; संज्ञा

  • जलती चीज़ से निकलने वाली कुछ काली भाप

धुंआ के मैथिली अर्थ

धुआँ

संज्ञा

  • जलने पर निकलने वाला कार्बनकणयुक्त गैस, धूम

Noun

  • Smoke.

अन्य भारतीय भाषाओं में धुआँ के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

धूआं - ਧੂਆਂ

गुजराती अर्थ :

धूम्र - ધૂમ્ર

धुमाड़ो - ધુમાડો

उर्दू अर्थ :

धुवाँ - دھواں

कोंकणी अर्थ :

धुकट

धुंवर

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा