धुआँधार

धुआँधार के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

धुआँधार के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • fiery
  • violent
  • eloquent
  • torrential
  • non-stop

धुआँधार के हिंदी अर्थ

धुवाँधार

विशेषण

  • धूएँ से भरा हुआ, धूममय
  • लगातार वेग से, बहुत तेज़ी से, भीषण, मूसलाधार
  • धूएँ की तरह के गहरे काले रंग वाला
  • गहरे रंग का, भड़कीला, तड़क भड़क का, भव्य
  • धुएँ का सा, काला, स्याह
  • बड़े ज़ोर का, बड़े वेग का और बहुत अधिक, प्रचंड, घोर, जैसे— धुआँधार वर्षा, धुआँधार घटा, धुआँधार नशा

    उदाहरण
    . भट्ठी नहि सिल लोढ़ा नहिं घोरघार। पलकन की फेरन में चढत धुआँधार।


क्रिया-विशेषण

  • बड़े वेग से और बहुत अधिक, बहुत ज़ोर से

    उदाहरण
    . धुआँधार बरसना।

धुआँधार के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • बेछूट, घोर, प्रचंड
  • भड़कीला, गहरे रंग
  • शक

क्रिया-विशेषण

  • बड़े वेग से

धुआँधार के मगही अर्थ

विशेषण

  • प्रचंड, वेगवान
  • धुएँ से भरा, धूमिल

क्रिया-विशेषण

  • लगातार, अनवरत, बहुत अधिक या बहुत ज़ोर से

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा