ढुलना

ढुलना के अर्थ :

ढुलना के हिंदी अर्थ

हिंदी ; क्रिया, अकर्मक क्रिया

  • बराबर नीचे-ऊपर चक्कर खाते हुए गिरना, गिरकर बहना, ढरकना, संयो॰ क्रि॰— जाना
  • ढुलकना; ढरकना; ढुरना, लुढ़कना, फिसल पड़ना, संयो॰ क्रि॰ —जाना
  • प्रवृत्त होना, झुकना, संयो॰ क्रि॰—आना, —पड़ना
  • अनुकूल होना, प्रसन्न होना, कृपालु होना, संयों क्रि॰—जाना, —पड़ना
  • कभी इधर कभी उधर होना, इधर उधर डोलना, इधर से उधर हिलाना

    उदाहरण
    . ढुलाहि ग्रीव, लटकति नकबेसरि, मंद मंद गति आवै ।

  • सूत या रस्सी के रूप की वस्तु का इधर उधर हिलना, लहर खाकर डोलना, लहराना, जैसे, चँवर ढुलना

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक वाद्य, दे॰ 'ढोल'

    उदाहरण
    . ढुलना सुनौ धधकारी । महलों उठै झनकारी ।

ढुलना के अंगिका अर्थ

क्रिया

  • लुढकना, फिसलना, प्रसन्न होना, झुकना, प्रवृत होना

ढुलना के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बाँस का एक प्रकार का बर्तन जिसमें मछली पकड़ कर रखी जाती हैं

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा