धुँधकार

धुँधकार के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी
  • अथवा - धुंधुकार

धुँधकार के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • धुँकार, गरज, गड़गड़ाहट
  • नगाड़े का शब्द

    उदाहरण
    . धराधर हालै धरधर धु धुकारन सों धीर नर तजैगे धरैया बल बाँह के।

  • गर्जना
  • धुँधला या अस्पष्ट होने की अवस्था या भाव, अंधकार, अँधेरा
  • धुँधलापन

धुँधकार के गढ़वाली अर्थ

धुंधकार

संज्ञा, पुल्लिंग

  • रोषपूर्ण शोरगुल

Noun, Masculine

  • outcry, noise,tumult.

धुँधकार के मगही अर्थ

धुंधकार

संज्ञा

  • कर्कश शब्द, गरजन
  • ललकार
  • धुँधलका

धुँधकार के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • धुआँ/धुस पसरलासँ धूमिल काल

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा