dhundhu meaning in hindi
धुंधु के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
एक राक्षस जो मधु नामक राक्षस का पुत्र था
विशेष
. हरिवंश में लिखा है कि धुंधु एक बार मरुभूमि में बालू के नीचे छिपकर संसार को नष्ट करने की कामना से कठिन तपस्या कर रहा था। वह जब साँस लेता था तब उसके साथ धुँआ और अंगारे निकलते थे, भूकंप होता था और बड़े-बड़े पहाड़ तक हिलने लगते थे। जब महाराज बृहदश्व वानप्रस्थ ग्रहण करके और अपना राज्य अपने लड़के कुवलयाश्व को देकर वन की ओर जाने लगे तब महर्षि उतंक ने जाकर उनसे धुंध की शिकायत की और कहा कि यदि आप इस दुष्ट राक्षस को न मारेंगे तो बड़ा अनर्थ हो जाएगा। बृहदश्व ने कहा कि मैं तो वानप्रस्थ ग्रहण कर चुका हूँ और अब अस्त्र नहीं उठा सकता। हाँ, मेरा लड़का कुवलयाश्व उसे अवश्य मार डालेगा। तदनुसार कुवलयाश्व अपने सौ लड़कों को लेकर उतंक के साथ धुंधु को मारने चला। उस समय विष्णु ने भी लोकहित के विचार से उसके शरीर में प्रवेश किया था। कुवयाश्व और उसके लड़कों को देखकर धुंधु क्रोध में फुँफकार छोड़ने लगा जिससे कुवलयाश्व के 97 लड़के मारे गए। अंत में कुवलयाश्व ने उसे मार डाला। तभी से कुवलयाश्व का नाम धुंधुमार पड़ गया।
धुंधु के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा