धुनि

धुनि के अर्थ :

धुनि के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • देखिए : 'ध्वनि'

    उदाहरण
    . आनन सरद सुधाकर सम तसु बोले मधुर धुनि बानी ।

  • नदी

    उदाहरण
    . वा जमुना के तीर सोई धुनि आँखिन आवै ।

  • चक्र और कुंडलिनी शक्ति के संपर्क से उत्पन्न ध्वनि

    उदाहरण
    . बाँधिया मूल देखिया अस्थूल, गगन गरजंत धुनि ध्यान लागा ।

धुनि के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • ध्वनि, धुन, रट

धुनि के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • ध्वनि

धुनि के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • (ध्वनि) ध्वनि, आवाज़

धुनि के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • गीतक भास, लय
  • सनक, अटल, चिन्तन
  • ज्वरक तीव्र तापावस्था

Noun

  • tune.
  • raze, whim, absorbing thought.
  • peak of fever.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा