धुनकी

धुनकी के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

धुनकी के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • रुई धुनने का यंत्र

धुनकी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a cotton-carding bow

धुनकी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • धुनियों का वह धनुस के आकार का औजार जिससे वे रुई धुनते हैं , पिंजा , फटका

    विशेष
    . इसमें (दे॰ चित्र) क क हलकी पर मजबूत लकड़ी का एक डंडा होता है और इसके सिरे पर काठ का एक और टुकड़ा ख होता है । इस सिरे से क क लकड़ी के दूसरे सिरे तक तक ताँत ग ग खूब कसकर बँधी होती है । धुननेवाला क क डंडे को बाँए हाथ में पकड़कर उकड़ूँ बैठ जाता है और ताँत को रुई के ढेर पर रखकर उसपर बार बार प्रायः हाथ भर लंबी लकड़ी के एक दस्ते से, जिसके दोनों सिरे अधिक मोटे और लट्टूदार होते हैं और जिसे मुठिया, बेलन या हत्या कहते हैं, आघात करता है जिससे रुई के रेशे अलग अलग हो लाते और बिनौले निकल जाते हैं । कभी कभी अधिक सुबीते के लिये क क डंडे को ऊपर छत में लटकते हुए किसी छोटे धनुष से भी बाँध देते हैं ।

  • छोटा धनुस् जो प्रायः लड़कों के खेलने अथवा कभी कभी थोड़ी बहुत रुई धुनने के भी काम में आता

धुनकी के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

धुनकी के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • सनकी, जिद्दी धनुष के आकार का रूई धुनने का साधन

धुनकी के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • छोटी सी डेहरी (दे०)
  • दूसरे अर्थ में सी० ह० गदरगैयां

धुनकी के मगही अर्थ

संज्ञा

  • (धनुष) धुनियों का औजार जिससे वे रूई धुनते हैं; लड़कों के खेलने का छोटा घनुष

धुनकी के मैथिली अर्थ

धुनठी, धुनहठ

संज्ञा

  • तूर धुनबाक धनुष

Noun

  • Carder's bow.

धुनकी के मालवी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • धुनियों की वह कमान जिससे वे रूई धुनते हैं।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा