धुनना

धुनना के अर्थ :

धुनना के अंगिका अर्थ

क्रिया

  • धुनकना

क्रिया

  • धुनकी से रूई स्वच्छ करना

धुनना के हिंदी अर्थ

क्रिया

  • दूसरे की बात बिना सुने अपनी बात बराबर कहते जाना

    उदाहरण
    . मीना देसाई सिर्फ अपनी ही धुनती हैं ।

  • धुनकी की सहायता से रूई साफ़ करना

    उदाहरण
    . गद्दा बनाने से पहले धुनिया रूई को अच्छी तरह से धुनता है ।

  • किसी पर किसी वस्तु आदि से आघात करना

धुनना के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

अन्य भारतीय भाषाओं में धुनना के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

पिंजणा - ਪਿੰਜਣਾ

गुजराती अर्थ :

पींजवुं - પીંજવું

मारवुं - મારવું

उर्दू अर्थ :

धुनना - دھننا

कोंकणी अर्थ :

पिंजप

बडवप

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा