धुरा

धुरा के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

धुरा के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • धूल वह लोहे का डंडा जिस पर गाड़ी आदि की पहिया घूमता है

धुरा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • axle, axis
  • shaft

धुरा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बोझ ढोने वाला पशु, भार, बोझ
  • लकड़ी या लोहे का वह डंडा जो पहिए की गराड़ी के बीचोबीच रहता है, वह डँडा जिसमें पहिया पह- नाया रहता है और जिसपर वह घूमता है, अक्ष

धुरा के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

धुरा के अवधी अर्थ

  • धुरा

धुरा के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • लोहे का वह दण्ड जिस पर बैलगाड़ी या साइकिल आदि का पहिया लगा रहता है 2. गाँव की सीमा

धुरा के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बैलगाड़ी के आधार भाग में लगी दो बल्लियाँ

धुरा के मैथिली अर्थ

संज्ञा, आलंकारिक

  • धूरी, अक्ष

Noun, Classical

  • axle.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा