धुरंधर

धुरंधर के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

धुरंधर के मगही अर्थ

विशेषण

  • चतुर, चालाक
  • दक्ष, प्रवीण, जानकार
  • प्रधान, श्रेष्ठ
  • भार उठाने वाला, बली

धुरंधर के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • pre-eminent (as a scholar), leading, par-excellence, of the top-most grade

धुरंधर के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • भार उठानेवाला, बोझा ढोने वाला
  • जो सब में बहुत बड़ा, भारी या बली हो, जैसे— धुरंधर पंडित
  • श्रेष्ठ, प्रधान
  • धुर (जुआ) धारण करने वाला
  • जिसके ऊपर भार या बोझ हो
  • होशियार, बुद्धिमान
  • उत्तम गुणों से युक्त
  • बलवान
  • किसी विशेष क्षेत्र में माहिर और प्रतिकूल परिस्थिति में संघर्ष करने वाला एवं पराक्रम में सातत्य रखने के कारण उभरकर दिखने वाला

    उदाहरण
    . अमिताभ बच्चन ने धुरंधर नेता स्वर्गीय हेमवती नंदन बहुगुणा को चुनाव में हराया था।


संज्ञा, पुल्लिंग

  • बोझ ढोनेवाला जानवर, जैसे— बैल, खच्चर, गधा आदि
  • वह जो बोझ ढोता हो, बोझ ढोनेवाला कोई जीव

    उदाहरण
    . धुरंधरों में चींटी भी एक है।

  • रामायण के अनुसार एक राक्षस जो प्रहस्त का मंत्री था

    उदाहरण
    . धुरंधर का वर्णन पुराणों में मिलता है।

  • धौ का पेड़

धुरंधर के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

धुरंधर के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • धुरंधर

धुरंधर के कन्नौजी अर्थ

  • उत्तम गुणों से युक्त, श्रेष्ठ. 2. अग्रगण्य. 3. प्रधान

धुरंधर के गढ़वाली अर्थ

  • श्रेष्ठ, प्रधान, महान, प्रख्यात
  • great, eminent, mighty.

धुरंधर के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • भारीशँ भारी सम्हारबामे समर्थ, पार्थ

Adjective

  • expert

अन्य भारतीय भाषाओं में धुरंधर के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

धुरंदर - ਧੁਰੰਦਰ

गुजराती अर्थ :

धुरंधर - ધુરંધર

उर्दू अर्थ :

माहिर-ए-कामिल - ماہر کامل

कोंकणी अर्थ :

धुरंधर

प्रवीण

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा