धुस्स

धुस्स के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

धुस्स के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • ढेर (बालू का)

  • सी० ह० ढुस्सु

धुस्स के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गिरे हुए घरों की मिट्टी या ईट पत्थर का ढेर, मिट्टी आदि का ऊँचा ढेर, टीला
  • नदी आदि के किनारे पर बाँधा हुआ बाँध, बंद
  • चोट या ठोकर जिसमें खुन न निकले

धुस्स के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

धुस्स के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • टीला बांध

धुस्स के मगही अर्थ

संज्ञा

  • (ध्वंस) बलुआही अथवा कम उपजाऊ ज़मीन; नदी में कटी अथवा नदी की धारा मुड़ने से निकली जमीन

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा