dhuumaavatii meaning in hindi
धूमावती के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
दश महा विद्याओं में से एक देवी
विशेष
. तंत्रों में इसकी उत्पत्ति की कथा इस प्रकार है । एक बार पार्वती को बहुत भूख लगी और उन्होंने महादेव से कुछ खाने को माँगा । महादेव ने थोड़ा ठहरने के लिये कहा । पर पार्वती क्षुधा से अत्यंत आतुर होकर महादेव को निगल गई । महादेव को निगलने पर पार्वती के शरीर से धुआँ निकलने लगा । अंत में महादेव ने प्रकट होकर कहा—'तुमने जब हमें खाया तब विधवा हो चुकी । हमारे वर से तुम इस वेश में पूजी जाओगी ।' धूमावती देवी का ध्यान बड़ा मलिन और भयंकर बताया गया है ।
धूमावती के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएधूमावती के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा