dhuumra meaning in hindi

धूम्र

धूम्र के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत
  • अथवा - धूमर, धौम्र
  • देखिए - धूसला

धूम्र के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • धुएँ के रंग का
  • धुएँ के रंग का, कृष्णलोहित, ललाई लिए काले रंग का, सुँघनी या भूरे रंग का, बैंगनी

संज्ञा, पुल्लिंग

  • धुआँ
  • धुएँ जैसा रंग; लाली लिए काला रंग
  • महादेव; शिव
  • कृष्णालोहित वर्ण, ललाई लिए काला रंग, सुँघनी या भूरा रंग
  • शिलारस नामक सुगंधित पदार्थ
  • शिलारस नाम का गंधद्रव्य
  • किसी वस्तु के जलने से निकलने वाली काली भाप
  • एक असुर का नाम
  • एक सृष्टिनाशक हिन्दू देवता
  • शिव, महादेव
  • मेढ़ा
  • कुमार के एक अनुचर का नाम
  • फलित ज्योतिष में एक योग का नाम
  • मानिक या लाल का धुँधलापन जो एक दोष समझा जाता है
  • राम की सेना का एक भालू
  • पाप
  • शरारत, दुष्टता
  • धूम्र वर्ण
  • ऊँट

धूम्र के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

धूम्र के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

धूम्र के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • smoke
  • fume

धूम्र के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा