धूनी

धूनी के अर्थ :

धूनी के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • साधु के पास जलनेवाला अलाव

    उदाहरण
    . साधु बाबा धूनी रमवले बाड़े।

Noun, Feminine

  • mendicant's fire.

धूनी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • fumigation
  • burning of incense
  • the fire lit by a Hindu mendicant to inhale smoke for penance or for keeping warm

धूनी के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • गुग्गुल, लोबान आदि गंधद्रव्यों या और किसी वस्तु को जलाकर उठाया हुआ धुआँ , धूनी , धूप

    उदाहरण
    . पूजा स्थल धूनी से भरा हुआ है ।

  • वह आग जिसे साधु या तो ठंढ से बचने के लिये अथवा शरीर को तपाने या कष्ट पहुँचाने के लिये अपने सामने जलाए रहते हैं , साधुओं के तापने की आग

    उदाहरण
    . विहरागिन धूनी चारों ओर लगाई ।

  • ठंड से बचने के लिए जलाई गई आग

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • देखिए : 'धुनिया'

    उदाहरण
    . रजं मोद बंकी करक्की कमानं । धुनै तूल धूनी मनो कट्ठ यानं ।

धूनी के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

धूनी से संबंधित मुहावरे

धूनी के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • देवपूजा, सुगन्ध के लिए कपूर, अगर गुगूल आदि सुगन्धित द्रव्यों को जलाकर उठाया हुआ धुआ, साधुओं के तपने की आग

धूनी के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • किसी देवता के आह्वान के निमित्त आग में डाले गये गुग्गल आदि का धुआ. 2. ठंड से बचने या शरीर को तपाने के लिए साधुओं द्वारा अपने पास जलायी जाने वाली आग

धूनी के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • साधु सन्तों के पास निरन्तर जलती रहने वाली आग

Noun, Feminine

  • smoke fire lit by mendicants to inhale smoke for penance or for keeping warm.

धूनी के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • आग की धूनी

धूनी के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • देखिए " 'धुँअनी' साधुओं के स्थान पर अखंड जलने वाला कौड़ा, (कुण्डी)

धूनी के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • साधु-संतों के तापने की आग जो चौबीसो घंटे जलती रहती है

धूनी के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • गूगल आदि ग्रंथ द्रव्य जलाकर किया जाने वाला धूप।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा