dhuun.naa meaning in angika

धूनना

धूनना के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

धूनना के अंगिका अर्थ

क्रिया

  • रूई के रेशों को अलगाना/ सफाई करना

धूनना के हिंदी अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • धूनी देना, किसी वस्तु को जलाकर उसका धुआँ उठाना, सुलगाना, जलाना

    उदाहरण
    . पाँवरनि पाँवड़े परे हैं पुर पौरि लगि धाम धाम धूपनि के धूम धूनियत हैं।

  • धुनकी की सहायता से रूई साफ़ करना, धुनना
  • किसी पर किसी वस्तु आदि से आघात करना
  • दूसरे की बात बिना सुने अपनी बात बराबर कहते जाना

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा