dhuup khaanaa meaning in english

धूप खाना

धूप खाना के अर्थ :

धूप खाना के अँग्रेज़ी अर्थ

verb

  • to bask in the sun
  • to be heat-struck
  • to be sun-treated

धूप खाना के हिंदी अर्थ

क्रिया

  • शरीर में गरमाहट लाने के लिए धूप में बैठना या लेटना या ऐसी स्थिति में होना कि शरीर पर धूप पड़े, धूप में गरम होना या तपना

    उदाहरण
    . जाड़े में लोग बाहर धूप खाते हैं। . चार दिन धूप खाएगी तो लकड़ी सूख जाएगी। . दादा जी सर्दियों में शरीर पर तेल लगाकर धूप खाते हैं।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा