धूप

धूप के अर्थ :

धूप के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • देवपूजन में या सुगंध के लिए कपूर, आग, गुग्गुल, आदि गंधद्रव्यों को जलाकर उठाया हुआ धुआँ, सुगंधित धूम
  • गंधद्रव्य जिसे जलाने से सुगंधित धुआँ उठता और फैलता है, जलाने पर महक वाली चीज़

    विशेष
    . धूप के लिए पाँच प्रकार के द्रव्यों में से किसी न किसी का व्यवहार होता है—(1) निर्यात अर्थात् गोंद। जैसे- गुग्गुल, राल। (2) चूर्ण। जैसे- जायफल का चूर्ण। (3) गंध। जैसे- कस्तूरी। (4) काष्ठ। जैसे- अगर की लकड़ी। (5) कृत्रिम अर्थात् कई द्रव्यों के योग के बनाई हुई धूप। कृत्रिम धूप कई प्रकार की होती है जैसे- पंचांग धूप, अष्टांग धूप, दशांग धूप, द्वादशांग धूप, षोडशांग धूप। इनमें से दशांग धूप अधिक प्रसिद्ध है जिसमें दस चीज़ें का मेल होता है। इसमें चीज़ें क्या-क्या होनी चाहिए इसमें मतभेद है। पद्यपुराण के अनुसार कपूर, कुष्ठ, अगर, चंदन, गुग्गुल, केसर, सुगंधबाला तेजपत्ता, खस और जायफल से दस चीज़ें होनी चाहिए। सारांश यह कि साल और सलई का गोंद, मैनसिल, अगर, देवदार, पद्याख, मोचरस, मोथा, जटामासी इत्यादि सुगंधित द्रव्य धूप देने के काम में आते हैं।


हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • सूर्य का प्रकाश और ताप, घाम, आतप

    उदाहरण
    . धूप में मत निकलो।

  • चीढ़ या धूप सरल नाम का वृक्ष जिससे गंधाबिरोजा निकलता है, देखिए : 'चीढ़'

धूप के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

धूप से संबंधित मुहावरे

  • धूप खाना

    शरीर में गरमाहट लाने के लिए धूप में बैठना या लेटना या ऐसी स्थिति में होना कि शरीर पर धूप पड़े, धूप में गरम होना या तपना

  • धूप खिलाना

    कोई चीज़ ऐसी स्थिति में रखना कि उस पर धूप पड़े या लगे, धूप में रखना, धूप लगने देना

  • धूप चढ़ना

    सूर्योदय के पीछे प्रकाश और ताप फैलना, घाम आना

  • धूप पड़ना

    सूर्य का ताप अधिक होना धूप में बाल या चूँड़ा सफेद करना

धूप के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • the sun
  • sunshine
  • fragrant gum burnt before idols, incense, aromatic vapour or smoke, frankincense
  • incense, gum benzoin

धूप के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मिश्रित गन्ध द्रव्यों का धुंआ, जो देवपूजन या सुगन्ध के लिए जलाई जाती है। गंध द्रव्य सूर्य का प्रकाश, धाम

धूप के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक पेड़ और उसकी लकड़ी जो सुगंध देती है

धूप के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • घाम. 2. एक विशेष प्रकार का अस्त्र

धूप के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • सूर्य की रोशनी

संज्ञा, पुल्लिंग

  • देवताओं के अराधना के निमित्त जलाए जाने वाले सुगंधित पदार्थों का धुआँ

Noun, Feminine

  • sunshine, heat of sun

Noun, Masculine

  • incense, burning or incense for the pleasure of deities

धूप के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • सुगंधित काष्ठ जिसे होम में जलाया जाता है

धूप के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पूजा में सुगंधित धुआँ उत्पन्न करने के लिए जलाया जाने वाला पदार्थ

धूप के मगही अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा

  • सूरज की रौशनी, घाम
  • सूर्य के किरणों की गर्मी
  • पूजा-पाठ में गंध द्रव्यों को जलाने का धुआँ, सुगंधित धूप
  • सुगंधित लकड़ी या अन्य वस्तु
  • कई वस्तुओं को मिलाकर बनाई हुई कृत्रिम धूप

धूप के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • सौरभबाला धुआँ

Noun

  • fume of incense

धूप के मालवी अर्थ

विशेषण

  • लोबान का धूप या धुँआं, गंध, द्रव्य जलाकर निकाला हुआ धुँआ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा