धूर

धूर के अर्थ :

धूर के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • खेतक एक नाप
  • बान्ह
  • भजैत/सपठैतक हिस्सा हर

Noun

  • a unit of square measurement; See T.VII.
  • ridge
  • share/turn of partner in cooperative farming (in use of plough).

धूर के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • 'धूल'

    उदाहरण
    . मानुस हो कोइ मुवा नहिं मुवा सो डगर घूर ।


देशज ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक प्रकार की घास

हिंदी ; अव्यय

  • 'धुर'

    उदाहरण
    . गर्व गुमान में जो है पूरा रहैं सदा सो धूर अधूरा ।

धूर के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • धुरी, छत का सबसे ऊँचा भाग जहाँ बल्लियाँ टिकी होती हैं; दे०-धुरि

धूर के बघेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • धूल-धूल के कण, मिट्टी के महीन अंशों का समूह

धूर के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • चुनौती

धूर के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक कट्ठा का बीसवाँ

    उदाहरण
    . तीन धर जमीन बेसी बिया।

Noun, Masculine

  • twentieth part of a katthha of land.

धूर के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • एक कट्ठा का बीसवाँ भाग, प्राय: 68 वर्गफीट का क्षेत्र; (देश.) सींग वाले मवेशी; (धूल) धूल गर्द; खाद, गनौरा; बेकार या व्यर्थ की वस्तु

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा