धूरा

धूरा के अर्थ :

धूरा के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • धूल , गर्द
  • चूर्ण , बुकनी , चूरा

धूरा से संबंधित मुहावरे

  • धूरा करना

    शीत से अंग सुन्न होने पर गरम राख, सोंठ की बुकनी आदि मलना

  • धूरा देना

    इधर-उधर की बात कहकर या चापलूसी करके गौं पर लाना, अपने अनुकूल करना, बहकाना, धोखा देना

धूरा के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • धूल, चूरा, चूर्ण, बुकनी

धूरा के कन्नौजी अर्थ

विशेषण

  • कुछ कुछ भूरे रंग का

धूरा के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • धूल, गाड़ी के चक्के का धूरा

धूरा के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • धूल, बारीक रेत

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • धूल, बारीक रेत

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • धूल, बारीक रेत

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • धूल, बारीक रेत

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • धूल, बारीक रेत

धूरा के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गाड़ी के चक्के का लौह दंड;

    उदाहरण
    . गाड़ी के धूरा बड़ियार होला।

Noun, Masculine

  • cart's iron axle.

धूरा के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • वह डंडा जिसमें वाहनों का पहिया पहनाया जाता है और जिसपर वह घूमता है, अक्ष; (धूल) धूल, गर्द, राख; बुकनी, चूर्ण, चूरा

धूरा के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • धूलि, गरदा

Noun

  • dust, powder.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा