ध्वांत

ध्वांत के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

ध्वांत के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अंधकार, अँधेरा

    उदाहरण
    . वह पावन सारस्वत प्रदेश दुःस्वप्न देखता पड़ा क्लांत। फैला था चारों ओर ध्वांत।

  • एक नरक का नाम, तमिस्त्र

    उदाहरण
    . ध्वांत का वर्णन धर्म-ग्रंथों में मिलता है।

  • एक नरक जहाँ सदैव अँधेरा छाया रहता है
  • एक मरूत का नाम
  • एक पवनदेव

    उदाहरण
    . ध्वांत का वर्णन पुराणों में मिलता है।

  • प्रकाश का अभाव

ध्वांत के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

ध्वांत के मैथिली अर्थ

ध्वान्त

संज्ञा, आलंकारिक

  • अंधकार

Noun, Classical

  • darkness.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा