dhvaj meaning in english
ध्वज के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a flag, banner, ensign, colours
ध्वज के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- चिह्न , निशान
-
वह लंबा या ऊँचा डंडा जिसे किसी बात का चिह्न प्रकट करने के लिये खड़ा करते है या जिसे समारोह के साथ लेकर चलते है , बाँस, लोहे, लकड़ी आदी की लंबी छड़ जिसे सेना की चढ़ाई या ओर किसी तैयारी के समय़ साथ लेकर चलते है और जिसके सिरे पर कोई चिह्न बना रहता है, या पताका बँधी रहती है , निशान , झड़
विशेष
. राजाओं की सेना का चिह्नस्वरुप जो लंबा दंड़ होता है वह ध्वज (निशान) कहलाता है । यह दो प्रकार का होता है ।— सपताक और निष्पताक । ध्वजदंड़ बकुल, पलाश, कदंब आदि कई खकड़ियों का होता है । ध्वजा परिमाणभेद से आठ प्रकार की होती है— जया, विजाया, भीमा, चपला, वैजयंतिका, दीर्घा, विशाला और लोला । जया पाँच हाथ की होती है, विजया छह हाथ की, इसी प्रकार एक एक हस बढता जाता है । ध्वज मे जो चौखूँटा या तिकोना कपड़ा कंवा होता है उसे पताका कहते हैं । पताका कई वर्ण की होती है और उनमें चित्र आदि भी बने रहते है । जिस पताका मे हाथी, सिह आदि बने हो वह जयंती, जिसमें मोर, आदि बने हो बह अष्टमंगला कहलाती है; इसी प्रकार और भी समझिए । (युक्तिकल्पतरु) । -
ध्वजा लेकर चलनेवाला आदमी , शौड़िक
विशेष
. मनु ने शौड़िक को अतिशय नीच लिखा है । - खाट की पट्टी
- लिंग , पूरुषेंद्रिय
- दर्प , गर्व , घमंड़
- वह घर जिसकी स्थिति पूर्व की ओर हो
- हदबंदी का निशान ९
- मदिरा का व्यवसायी , कलाल (को॰)
ध्वज के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएध्वज के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएध्वज के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- दे-धज
ध्वज के मैथिली अर्थ
ध्वजा
संज्ञा
- पताका, धुजा
Noun
- flag. banner.
अन्य भारतीय भाषाओं में ध्वज के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
धुअज - ਧੁਅਜ
झंडा - ਝੰਡਾ
गुजराती अर्थ :
ध्वज - ધ્વજ
उर्दू अर्थ :
पर्चम - پرچم
कोंकणी अर्थ :
पताको
ध्वज के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा