dhvajaa meaning in maithili
ध्वजा के मैथिली अर्थ
- पताका, धुजा
- flag. banner.
ध्वजा के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- a flag, standard, ensign, banner
- colours
ध्वजा के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
वह तिकोना या चौकोर कपड़ा आदि जिसका एक सिरा डंडे में लगा रहता है और जिसका व्यवहार सत्ता, संकेत या उत्सव आदि सूचित करने के लिए होता है, पताका , झंडा, निशान
विशेष
. दे॰ 'ध्वज' ।उदाहरण
. भारत के राष्ट्रीय झंडे के बीच में चक्र का निशान है । . ध्वजा फरवकै शून्य में बाजै अनहद तूर । तकिया है मैदान मे पहुँचेगे कोहनुर । . करि कपि कटक चले लंका को छिन में बाँध्यो सेत । उतरि गए पहुंचे लंका पै विजय ध्वजा संकेत । -
एक प्रकार की कसरत
विशेष
. यह दो प्रकार होती है एक मलखंभ पर की दुसरी चौरंगी । मलखंभ पर यह कसरत तौल के ही समान की जाती है । केवल विशेष इतना ही करना पड़ता है कि इसमें मलखभ को हाथ से लपेटकर उसकी एक बगल में सारा शरीर सीधा दंड़ाकर तौलना पड़ता है । इसे संस्कृत में 'ध्वज' कहते हैं । चौरंगी में हाथ पाँव अंटी से बाँध खड़े रखे जाते है । - छंदःशास्त्रानुसार ठगण का पहला भेद जिसमें पहले लघु फिर गुरु आता है
ध्वजा के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएध्वजा के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएध्वजा से संबंधित मुहावरे
ध्वजा के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- पताका, झंडा
ध्वजा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा