dhvajaa meaning in kannauji
ध्वजा के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- पताका, झंडा
ध्वजा के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- a flag, standard, ensign, banner
- colours
ध्वजा के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
वह तिकोना या चौकोर कपड़ा आदि जिसका एक सिरा डंडे में लगा रहता है और जिसका व्यवहार सत्ता, संकेत या उत्सव आदि सूचित करने के लिए होता है, पताका , झंडा, निशान
विशेष
. दे॰ 'ध्वज' ।उदाहरण
. भारत के राष्ट्रीय झंडे के बीच में चक्र का निशान है । . ध्वजा फरवकै शून्य में बाजै अनहद तूर । तकिया है मैदान मे पहुँचेगे कोहनुर । . करि कपि कटक चले लंका को छिन में बाँध्यो सेत । उतरि गए पहुंचे लंका पै विजय ध्वजा संकेत । -
एक प्रकार की कसरत
विशेष
. यह दो प्रकार होती है एक मलखंभ पर की दुसरी चौरंगी । मलखंभ पर यह कसरत तौल के ही समान की जाती है । केवल विशेष इतना ही करना पड़ता है कि इसमें मलखभ को हाथ से लपेटकर उसकी एक बगल में सारा शरीर सीधा दंड़ाकर तौलना पड़ता है । इसे संस्कृत में 'ध्वज' कहते हैं । चौरंगी में हाथ पाँव अंटी से बाँध खड़े रखे जाते है । - छंदःशास्त्रानुसार ठगण का पहला भेद जिसमें पहले लघु फिर गुरु आता है
ध्वजा के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएध्वजा के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएध्वजा से संबंधित मुहावरे
ध्वजा के मैथिली अर्थ
- पताका, धुजा
- flag. banner.
ध्वजा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा