दिगंबर

दिगंबर के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

दिगंबर के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • lit. clad in or covered by space—unclad
  • stark naked

दिगंबर के हिंदी अर्थ

डिगंबर

संज्ञा, पुल्लिंग

  • शिव, महादेव
  • एक प्रकार के जैन साधु जो सदा नंगे रहते हैं, नंगा रहने वाला जैन यती, दिगंबर यती, क्षपणक
  • दिशाओं का वस्त्र-अंधकार, तम, अँधेरा
  • स्कंद का एक नाम
  • (जैन धर्म) एक संप्रदाय, नंगा रहने वाला जैन साधु

विशेषण

  • जिसका अंबर दिशाओं के सिवा और कुछ न हो, दिशाएँ ही जिसका वस्त्र हों अर्थात् नंगा, नग्न

    उदाहरण
    . अंबर छाँड़ डिगंबर होई। उहि अगमन मग निवहै सोई।

दिगंबर के अंगिका अर्थ

दिगम्बर

संज्ञा, पुल्लिंग

  • शिव, महादेव
  • नंगा, नग्न

दिगंबर के अवधी अर्थ

डिगंबर

विशेषण, पुल्लिंग

  • नंगा, वस्त्रहीन
  • दिगंबर

दिगंबर के मैथिली अर्थ

दिगम्बर

संज्ञा

  • देखिए : 'नाङट', शिव
  • जैन संप्रदाय की एक शाखा

Noun

  • naked form of Lord Shiva.
  • a cult of Jainas.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा