दिग्दर्शन

दिग्दर्शन के अर्थ :

दिग्दर्शन के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • direction, the act or process of directing
  • general introduction (of a subject etc.)

दिग्दर्शन के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह जो कुछ उदाहरणस्वरूप दिखलाया जाय, नमूना

    उदाहरण
    . वक्ता ने समाज कल्याण के बारे में दिग्दर्शन दिया।

  • नमूने दिखाने का काम

    उदाहरण
    . राम एक कंपनी में दिग्दर्शन का काम कर रहा है।

  • अभिज्ञान, जानकारी

    उदाहरण
    . दिग्दर्शन के बाद विषय को समझने में कठिनाई नहीं होती।

  • मार्गदर्शन, परामर्श, सलाह

    उदाहरण
    . शीला एक बहुत बड़े विद्वान के दिग्दर्शन में अपना शोध कर रही है।

  • दिग्दर्शक यंत्र

दिग्दर्शन के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • बाट देखाएब

Noun

  • guidance.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा